गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बिष्टुपुर खाऊ गली में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान
बिस्तुपुर खाऊ गली क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। 3:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार टीम ने सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले और दुकानों को हटाया। इस दौरान कई फुटपाथी दुकानदारों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी। अभियान में बिष्टुपुर थाना पुलिस बल भी मौजूद रही।