मानस प्रचार परिषद दया छपरा द्वारा आयोजित 76वें मानस सम्मेलन के अंतर्गत शुक्रवार की रात्रि श्रीराम यज्ञ स्थल हरीशकरी मैदान में ख्यातिलब्ध संत रामभद्राचार्य उर्फ बालक बाबा ने प्रवचन दिया। रात करीब 8 बजे अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि ब्रह्मा से लेकर तृण तक समस्त चर-अचर जीव भगवान के ही अधीन हैं। संसार के सभी बलवानों का बल, मनोबल, देहबल और इंद्रिय शक्ति वही