डेहरी: बडीहा में भाजपा नेता के घर जहरीले साँप मिलने से मचा हड़कंप, स्नैक कैचर ने मौके पर पहुँचकर किया साँप का रेस्क्यू
Dehri, Rohtas | Oct 13, 2024 आज बड़ीहा में भाजपा नेता के यहाँ करीब 8 बजे जहरीला साँप मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद आनंद आनंद में लोगों ने स्नेक कैचर को सूचना दी दअरसल मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे के आवास पर जहरीले सर्प को छतरी निकाल कर फूफकारते देखकर घर के सभी परिवार के होश उड़ गए ।