कुरावली: कुरावली BRC केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 177 बच्चों ने दिखाया ज्ञान, टॉप 10 प्रतिभागी चयनित
राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत मंगलवार को बीआरसी केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 9 न्याय पंचायतों के उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों से कुल 177 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया।