सपोटरा: बनास नदी पर भूरीपहाडी व हाडौती की क्षतिग्रस्त पुलिया से तंग ग्रामीणों ने भाजपा सुशासन रथ का विरोध किया
राजस्थान की भाजपा सरकार एक ओर जहां 2 वर्ष के कार्यकाल संपूर्ण होने पर BJP सुशासन काल मनाने के दौरान सुशासन रथों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा किए गए विकास की उपलब्धियां को गिनवा रहे हैं। वही करौली जिले के सपोटरा खंड में आवागमन में आफत का पर्याय बनी बनास नदी पर एक वर्ष से क्षतिग्रस्त पुलिया से नाराज भूरीपहाडी के ग्रामीणों ने विरोध जताया।