मोहगांव बैल बाजार बना मवेशी तस्करी का अड्डा दिनदहाड़े कत्लखाने तक ले जाए जा रहे बैल, विश्व हिंदू परिषद ने दी आंदोलन की चेतावनी”सौसर के मोहगांव में मवेशी तस्करी का मामला फिर चर्चा में है।बताया जा रहा है कि मोहगांव बैल बाजार अब मवेशी तस्करी का मुख्य अड्डा बन गया है। यहां से तस्कर खुलेआम दिनदहाड़े बैलों को पैदल ही महाराष्ट्र के कत्लखानों तक ले जा रहे हैं।