मनातू: मनातू के किसान राधे साव कर रहे स्ट्रॉबेरी की उन्नत खेती, तीन एकड़ में कमा रहे लाखों, उपज कोलकाता तक भेजी जा रही
मनातू के किसान राधे साव कर रहे स्ट्रॉबेरी की उन्नत खेती, तीन एकड़ में कमा रहे लाखों। कोलकाता तक भेजी जा रही उपज, सालाना 12 से 15 लाख तक का अनुमानित मुनाफ़ा। मनातू (पलामू)। प्रखंड मनातू के नौडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम तिलो में एक प्रगतिशील किसान राधे साव अपने खेतों में स्ट्रॉबेरी की उन्नत खेती कर क्षेत्र में नई मिसाल पेश कर रहे हैं। राधे साव ने वर्ष 2022 से