दुधि: रासपहरी में ऑटो और बाइक की टक्कर में कई लोग घायल, दो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल किया गया रेफर
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक समेत ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया।