जोशियाड़ा: चम्बा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग और सुवाखोली-उत्तरकाशी मोटर मार्ग छोटे वाहनों के लिए सुचारू
चम्बा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान बगडधार के पास बाधित था। बीआरओ द्वारा उक्त स्थान पर छोटे वाहनों के लिए यातायात सुचारू किया गया। वहीं सुवाखोली-मोरीयाना - उत्तरकाशी मोटर मार्ग छोटे वाहनों के लिये यातायात सुचारू किया गया हैं।