बानो: बानो के गेनमेर क्षेत्र में बारिश से ढहे दर्जनों घर, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गांव का दौरा किया
Bano, Simdega | Sep 26, 2025 पिछले दिनों से हो रहे भारी बारिश से बानो के गेनमेर में दर्जनों लोगों का घर ध्वस्त हो गया फलस्वरूप ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, शुक्रवार को बारिश से हुए नुक्सान का आंकलन करने कांग्रेस प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजीत कंडुलना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचे तथा पिडित परिजनों से मिले।