कन्नौज: कन्नौज में दंडी स्वामी ने दंड की महत्वता बताई, जानिए इसकी सिद्धि का राज
कन्नौज जिले में महादेवी गंगा घाट पर दंडी स्वामी का आश्रम स्थित हैं, जहां दंडी स्वामी अपने-अपने दंड के साथ वास करते है। सुबह मंदिर में जाकर भगवान की पूजा अर्चना करते है, इस अवसर पर बाबा गौरीशंकर मंदिर में पहुंचे बुधवार सुबह 9 बजे श्री 108 देव सहाय आश्रम दंडी स्वामी ने अपने हाथ में धारण किए दंड की महत्ता की जानकारी देते हुए बताया कि इसके द्वारा मंत्र जप तपस्या