आरा: डीएम को आवेदन देकर सोहरा, त्रिभुआणि समेत कई गांवों में बाढ़ से प्रभावित सड़कों के निर्माण की मांग की गई
Arrah, Bhojpur | Sep 15, 2025 बड़हरा प्रखंड के गंगा कटाव प्रभावित चार गांवों त्रिभुवानी, सोहरा, हेतमपुर और मझौली के हजारों ग्रामीण अब भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। दशकों से गंगा के कटाव का दंश झेलते आ रहे इन गांवों के लोग अब मुख्य सड़क से जुड़ाव की माँग को लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।