कटिहार: तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर अशोक अग्रवाल ने कहा, 'इन्हें जनता से सरोकार नहीं'
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बिहार यात्रा अधिकार पर MLC अशोक अग्रवाल ने कहा हैं कि इनलोगों को जनता से कोई सरोकार नहीं हैं , इससे पहले भी यह यात्राएं निकाल चुके हैं । MLC अशोक अग्रवाल शाम के छह बजे मिरचाईबाड़ी में मीडिया से रूबरू होने के दौरान यह बातें कही ।