हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के छीटनडीह गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला का शव टीन शेड की बल्ली से दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला। मृतका की पहचान 53 वर्षीय पूनम देवी, पत्नी बजरंग तिवारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक छानबीन शुरू कर दी।