जौरा: जौरा शहर में एमएस रोड पर थाने के सामने लगा करीब आधे घंटे तक एक किलोमीटर लंबा जाम
Joura, Morena | Sep 15, 2025 जौरा शहर में एमएस रोड पर थाने के सामने लगा करीबन आधा घंटे तक 1 किलोमीटर लंबा जाम। जानकारी के अनुसार बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर के स्वागत के चक्कर में लगा एमएस रोड पर करीबन आधा घंटे तक 1 किलोमीटर तक लंबा जाम सुचना मिलते ही जौरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खुलवाया जाम।