डुमरांव: पुराना भोजपुर चौक पर ढाई घंटे का महाजाम, पुलिस की सुस्ती से शहर की रफ़्तार रुकी
Dumraon, Buxar | Nov 24, 2025 पुराना भोजपुर चौक सोमवार की दोपहर 12 बजे एक बार फिर जाम के जाल में फंस गया। करीब ढाई घंटे तक ऐसा नज़ारा रहा, मानो शहर की धड़कन ही थम गई हो। जाम इतना भीषण था कि स्कूली वाहनों से लेकर एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं तक वहीं की वहीं जमी रहीं।