मुरादाबाद: कटघर रेलवे स्टेशन के बाहर खोखों में लगी आग, अवैध रिक्शे पार्किंग और पुराने कपड़ों के भंडार जलकर खाक, पुलिस जांच में जुटी
कटघर रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात अवैध रूप से खडे रिक्शा, पुराने कपडों के भंडार और खोखों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि स्टेशन के आसपास घना धुआं फैल गया और लोग दहशत में आ गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाडियां मौके पर पहंचीं। दमकल कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा लेने से रेलवे स्टेशन परिसर का नुकसान नहीं है।