नूरसराय: परिऔना गांव में आपसी विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन लोग जख्मी
नूरसराय थाना क्षेत्र के परिऔना गांव में आपसी विवाद को लेकर रविवार की सुबह 10:30 बजे के करीब हुए मारपीट मामले में महिला सहित तीन लोग हुए जख्मी। जख्मी की पहचान परिऔना गांव निवासी कांति देवी, बबलू कुमार और निखिल कुमार है। इस मामले में जख्मी निखिल कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर बगल गीर पप्पू चौधरी के द्वारा घर में घुसकर मेरी मां के साथ मारपीट की घटना को