फैज़ाबाद: अयोध्या में 62 नई परियोजनाएं जल्द ही मूर्त रूप लेती नजर आएंगी, इनमें राम पथ और धर्म पथ पर मिस्टिंग फैन लगेंगे
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या को हर दृष्टि से विकसित किया जा रहा है, राम मंदिर के बनने बाद देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, ऐसे में उनकी सुविधाओं के लिए योगी सरकार नई-नई योजनाएं ला रही है, अयोध्या में 62 नई परियोजनाएं जल्द ही मूर्त रूप लेती नजर आएगी, इनमें राम पथ और धर्म पथ पर मिस्टिंग फैन,फटिक शिला के पास पार्किंग बनेंगे।