सिमरिया: मगध-संघमित्रा परियोजना परिसर में कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस मनाया गया, 37 कर्मचारी हुए प्रमोट
मगध-संघमित्रा परियोजना परिसर में शनिवार को दोपहर 3 बजे कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसको लेकर एक समारोह का किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत "हम हैं कोल इंडिया" की धुन को गुनगुणाने के साथ की गई। जिसके उपरांत परियोजना के महाप्रबंधक श्री फुल झा ने सभी कर्मियो को कोल इंडिया के स्थापना दिवस