बुधवार दोपहर करारी थाने में बंधवा गांव के चन्दालाल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह इब्राहिमपुर गौशाला में केयरटेकर है।बताया कि मीरापुर गांव के रहने वाले अनिल और गोलू अपने साथियों के साथ मिलकर गाय ले जा रहे थे उन्हें रोकने पर उन्हें और दिनेश को मारा पीटा गौशाला का सामान तोड़ा फोड़ा है।जाति सूचक धमकी और गालियां दी।निर्मला सुगगन रतनी को भी धमकाया है।