मसूदा: मसूदा ओपन क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल, उपचार के दौरान हुई मौत
Masuda, Ajmer | Oct 15, 2025 ब्यावर ट्रक और बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर हादसे में बाइक पर पीछे बैठा हुआ युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की जमा हुई भारी भीड़, 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को पहुंचाया AKH, उपचार के दौरान झुझारो का बाड़िया निवासी अयूब काठात ने तोड़ा दम, अस्पताल प्रबंधन ने शव रखवाया अस्पताल मोर्चरी में, मसूदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ पाव