सांसद भोजराज नाग ने स्कूली बच्चों, शिक्षकों से भी चर्चा की। सरपंच डाकेश साहू ने बताया कि त्रि दिवसीय मानस गान व्याख्यान प्रतियोगिता, सम्मेलन का 4 जनवरी को समापन होगा। 5 जनवरी को गांव में मंडाई मेला उत्सव का आयोजन किया गया है, रात्रि में ग्रामीणों के मनोरंजन हेतु भूले बिसरे छत्तीसगढ़ी लोककला नाच पार्टी ग्राम मोंगरापाली (महासमुंद) द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।