खजौली थाना की पुलिस ने रविवार रात 10:00 बजे बजे बताया कि, शनिवार और रविवार मध्य रात्रि में खजौली बाजार स्थित श्याम मोबाइल नामक दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दीवार काट कर लगभग ₹30 लाख की मोबाइल का चोरी कर लिया। सूचना पाते ही रविवार को दिन में मौके पर मधुबनी सदर SDPO-2 मनोज कुमार सहित खजौली थाना की पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।