खबर पटरंगा थाना क्षेत्र के बहोरीपुर गांव के पास की है, जहां माइनर पुलिया के दक्षिण दिशा में करीब 100 मीटर दूर शत्रुघ्न गन्ने के खेत के किनारे 30 वर्षीय दिव्यांग युवक का शव मिलने से हड़कंप पहुंच गया, ग्रामीणों के अनुसार गन्ने के खेत के किनारे युवक का गला धार हथियार से रेत कर पुआल से जलाया गया था, युवक पैर से विकलांग बताया गया है, पुलिस शिनाख्त करा रही है।