तरकटवा गिरोह विद्युत विभाग व उसके फ्रेंचाइजी विभाग को परेशान करना नहीं छोड़ा है। 2 महीने के अंदर सातवीं बार तार काट कर विभाग व फ्रेंचाइजी कंपनी को नाक में दम कर दिया है। इस बार गिरोह ने नशिबुचक से गांव के पास करीब 1 किलोमीटर की लंबाई की 120 केवीए तार काटकर करीब 5 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। कार्य पूरा नहीं होने के कारण इसमें विद्युत धारा प्रवाहित नहीं है।