सुवासरा: सुवासरा में आवारा कुत्ते का आतंक, दो राहगीरों को काटा, जनता परेशान, कार्रवाई की गुहार
सुवासरा में आवारा कुत्तों केआतंक से रेलवे स्टेशन के यहां पर दो राहगीरो को काटने की जानकारी सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार आवारा घूम रहे कुत्ते ने दो राहगीरों को अपना शिकार बना लिया ।वहीं नगर की जनता आवारा कुत्तों से काफी परेशान नजर आई और आवारा कुत्ते के आतंक को देखते हुए नगर परिषद से कुत्तों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। राहगीरों का अस्पताल में इलाज किया।