निज़ामाबाद: फरिहा बड़ागांव और अन्य बाजारों में बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना का प्रचार, कल लगेगा विशेष कैंप
आज़मगढ़ ज़िले के निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र में आज रविवार दोपहर तीन बजे से फरिहा, बड़ागांव, मुहम्मदपुर सहित आसपास के बाज़ारों में विद्युत विभाग की टीम ने घर–घर जाकर उपभोक्ताओं को बकाया विद्युत बिल सरचार्ज माफी योजना की जानकारी दी इस अभियान का नेतृत्व एसडीओ मुहम्मदपुर निखिल कुमार सिंह और जेई विनय कुमार मौर्य ने किया।