कोडरमा: मारवाड़ी युवा मंच और प्रेरणा शाखा ने शुरू किया स्वच्छ झुमरीतिलैया अभियान, वार्डवार बनेगी कमेटी
शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने की दिशा में मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा ने पहल की है। संगठन ने वार्डवार कमेटी बनाकर शहर को स्वच्छ बनाने का एक व्यापक अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत वार्ड संख्या 9 के अंतर्गत चांडक कॉम्प्लेक्स से की गई। सदस्यों ने संकल्प लिया कि आने वाले एक महीने के भीतर इस पूरे परिसर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाया जाएगा।