उदयवीर शास्त्री और पंडित श्यामसुंदर शास्त्री ने बताया कि चर्च की ओर से क्रिसमस के त्यौहार के मध्य नजर कुछ पर्ची वितरित किए गए हैं। जिस देश की अखंडता टूटती है। जिससे उनकी भावनाओं को आहत हुई है। जिसके चलते मीटिंग कर एक लिखित शिकायत गांधीनगर थाने में दी गई है ताकि इसकी निष्पक्ष से जांच कराई जाए।