घुमारवीं: भारी बारिश से दाबला गाँव में दो मंजिला मकान ढहा, प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
गत शाम तहसील घुमारवीं के दाबला गाँव में भारी बारिश से मस्त राम दडोच पुत्र प्रेम लाल का कच्चा दो मंजिला स्लेटपोश मकान ढह गया। मकान का शेष भाग भी क्षतिग्रस्त है। प्रशासन ने पूर्व में ही मकान की जर्जर स्थिति को देखते हुए परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वार्ड सदस्य परस राम ने घटना की जानकारी दी।