मुरैना नगर: मुरैना खेरीज सब्जी मंडी में दीपावली की रात आतिशबाजी से लगी आग, दो दुकानों का लाखों का माल राख
दीपावली की रात मुरैना शहर के दत्तपुरा स्थित खेरीज सब्जी मंडी में आतिशबाजी से आग लग गई।तुस्सीपुरा निवासी अशरफ खान की दुकान से शुरू हुई आग ने पास की नेहनी प्रजापति की दुकान को भी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में दोनों दुकानों का करीब एक लाख से अधिक का माल जल गया और दोनों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया