सहदेई बुजुर्ग: गंगा कटाव से सहदेई बुजुर्ग के गनियारी गांव पर विस्थापन का संकट
सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 13, गनियारी गांव के लोग गंगा नदी के कटाव से विस्थापित होने को मजबूर हो गए हैं।जानकारी के अनुसार, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण यह इलाका बीते दो महीनों से बाढ़ की चपेट में रहा है। हालांकि अब घरों से पानी निकल गया है, लेकिन गांव में आने-जाने वाली मुख्य सड़क अब भी पानी में डूबी हुई है।