साढौरा: एसबीआई साढौरा शाखा के कर्मचारी के खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, कार्रवाई की मांग
भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच सढौरा के कर्मचारी राकेश के खिलाफ महिला ने थाने में कार्यवाही करने की शिकायत दी है,17 अक्तूबर शनिवार सुबह 11बजे मिलीजानकारी से शिकायत में फरजाना पत्नी सलीम अली निवासी गांव संघौली खण्ड सढौरा ने बताया कि मुद्रा डेयरी लोन स्कीम के तहत मेरा दो भैसो का 1,60,000/- रूपयें का लोन भारतीय स्टेट बैंक सढौरा से 50प्रतिशत की सब्सीडी पर पास हुआ था,