सिद्धमुख: दशहरा और दीपावली को लेकर सिद्धमुख थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई, एसएचओ ने आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की
Sidhmukh, Churu | Sep 27, 2025 सिद्धमुख पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों व शान्ति समिति की बैठक थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में त्यौहार दशहरा व दिपावली के मध्य नजर रखते हुए व व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। तथा साइबर क्राइम से होने वाली घटनाओं की जानकारी दी गई।यातायात नियमों की पालना करने के लिए अपील की। कहा संदिग्ध गतिविधि की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।