खलारी के एनके एरिया में निर्माणाधीन साइलो प्रोजेक्ट में कार्य के दौरान शुक्रवार दोपहर तीन बजे एक मजदूर ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मधुकॉन कंपनी में कार्यरत वीरेंद्र राम बिना किसी सुरक्षा उपकरण के लगभग सात फीट ऊंचाई पर छड़ बांधने का काम कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया...