घोसी: परावन गांव में नहर में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत
परावन गांव से पूर्व ब्रांच नहर में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के संदर्भ में आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि ठिकरौर गांव निवासी राम ईश्वर बिंद मछली मारने इस ब्रांच नहर में आया था और जैसे ही नहर के तट पर पहुंचा। उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई।