पिड़ावा: कोटड़ी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, रमाय दलपत ने रोमांचक मैच में जीता खिताब
पिड़ावा क्षेत्र के कोटड़ी में चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार शाम 5 बजे बाद हुआ।ग्राम पंचायत के सरपंच हरिराम गोचर ने बताया कि कोटडी में चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कोटडी व रमाय दलपत की टीमों के बीच हुआ।फाइनल मुकाबले में पांच रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए रमाय दलपत की टीम ने खिताब अपने नाम किया।