लखनादौन: ग्राम कपारगढ़ में डूबने से हुई व्यक्ति की मौत, लखनादौन टीआई ने की पुष्टि
लखनादौन विकासखंड के लखनादौन थाना अंतर्गत ग्राम कपारगढ़ में बीते दिनों व्यक्ति के डूबने का मामला सामने आया था। तो वही व्यक्ति के परिजनों ने उन मृतक के भाई एवं परिजनों के चाचा पर शक करते हुए हमें जानकारी दी थी।किंतु आज दिन गुरुवार को दोपहर करीब 3:30 बजे टी आई ने सारी अटकलें पर विराम लगाते हुए क्या कुछ कहा है सुनते हैं।