सोमवार को करीब साढे 12 बजे राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं की जागरूकता बढ़ाने के लिए महिला हेल्पलाइन नंबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में अधिशासी अधिकारियों, ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से बाल पेंटिंग आयोजित की जाए।