हंटरगंज के पांडेपुरा नावाडीह गांव से एक महिला अपने तीन बेटियों के साथ पिछले 23 अक्टूबर से लापता है। इस संबंध में लापता महिला के पति अशोक यादव ने रविवार के शाम 4:00 बजे हंटरगंज थाने में आवेदन दिया है। अशोक यादव ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम देवी अपनी तीन बेटी 14 वर्षीय सुमन कुमारी, 10 वर्षीय सुषमा कुमारी और 6 वर्षीय मुस्कान कुमारी के साथ घर से निकली थी।