कुचामन सिटी: राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने सरकारी बंगले पर जनसुनवाई की, लोगों की समस्याओं का किया समाधान
राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने सोमवार को सरकारी बंगले पर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना एवं समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि भजन लाल सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें।