सुसनेर: सुसनेर में तीर्थकर भगवान हाथी और पालकी में विराजमान होकर निकले नगर भ्रमण पर, हुआ स्वागत, समाजजनों ने की आरती
सुसनेर में गुरुवार को दोपहर 1 बजे नगर में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा तीर्थकर भगवान श्री चन्द्रप्रभु व पार्श्वनाथ जी का जन्मकल्याण महोत्सव धूमधाम से चल समारोह के रूप में शोभायात्रा निकालकर मनाया गया। नगर में शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। शोभायात्रा के दौरान पालकी में सवार भगवान तीर्थकर की आरती समाजजनों द्वारा की गई