शाजापुर: शाजापुर जिले में सोयाबीन फसल सर्वे की जिम्मेदारी एसडीओ (राजस्व) को मिली
शाजापुर, जिले में सोयाबीन फसल पर पीला मौजेक, एथ्रोक्नोज और अफलन जैसी बीमारियों का असर देखने को मिल रहा है, जिससे फसल सूखने लगी है। किसानों की मांग पर कलेक्टर ने सोमवार को शाम 7:00 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को फसल सर्वेक्षण के लिए अधिकृत किया है।निर्देशानुसार एसडीओ अपने क्षेत्र में पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी, फसल बीमा कंपनी प्रतिनिधि सर्वे करेंगे।