हरिद्वार: भारी बारिश का कहर जारी, सुकरासा पुल के एक हिस्से की मिट्टी बैठी, जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते रहे लोग
लगातार हो रही भारी बारिश का कहर हरिद्वार में भी देखने को मिल रहा है। बारिश से रोह नदी उफान पर बह रही है। नदी के तेज बहाव से सुकरासा पुल के एक हिस्से की मिट्टी बह गई। बता दे पूर्व में ही पुल के बराबर में बना रपटा बह गया था और अब पुराने जर्जर पुल ही लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते दिखाई दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पुल की आवाजाही को बंद कर दिया है।