पलिया क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को मजबूती देने के उद्देश्य से पलिया विधायक ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बच्चों की शिक्षा हेतु कुल ₹40,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान विधायक ने बताया कि पलिया क्षेत्र का कोई भी बच्चा गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।