मंडी: एनएच कार्य में बरती जा रही लापरवाही के चलते रुका है काम: भिन्त्रा देवी
Mandi, Mandi | Nov 23, 2025 कोटली की कसान पंचायत की प्रधान भिन्त्रा देवी ने रविवार दोपहर 1 बजे बताया कि एनएच कार्य के चलते उनका सारा काम बर्बाद हुआ है।आज एनएचएआई का क्षेत्र का निरीक्षण है तो उनके समक्ष यह मुद्दा प्रमुखता नक साथ रखेगे।