सेपउ: रविवार को बाड़ी में अग्रवाल अधिवेशन की तैयारियों को लेकर तसीमो इकाई की बैठक आयोजित
Sepau, Dholpur | Oct 22, 2025 धौलपुर, बाड़ी। आगामी रविवार को बाड़ी में होने जा रहे अग्रवाल अधिवेशन की तैयारियों को लेकर तसीमो इकाई में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष ऋषि मित्तल ने की। उन्होंने अधिवेशन की रूपरेखा साझा करते हुए समाज के सदस्यों से घर-घर जाकर आमंत्रण देने का आह्वान किया। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल