लखीसराय जिले के खगोर गांव में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 32 वर्षीय युवक जख्मी हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है .इस घटना में खगोर ग्राम निवासी स्वर्गीय बेणेश्वर बिद के 32 वर्षीय पुत्र जुलू बिद इस घटना में जख्मी हुए हैं बताया जाता है की नाली विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें जुलू बिंद जख्मी हुए हैं