अरथूना: अरथूना तहसील के मोटी बस्सी ग्राम पंचायत के अंतर्गत चौहान माता मंदिर से गलियाकोट पुल तक की नव निर्मित सड़क
अरथूना तहसील के मोटी बस्सी ग्राम पंचायत के अंतर्गत चौहान माता मंदिर से गलियाकोट पुल तक की नवनिर्मित सड़क मात्र 6माह में ही टूट कर रेती,गिट्टी में तब्दील हो गई हे।सोमवार शाम 4बजे पड़ताल करने पर दो किलोमीटर सड़क मात्र 6 माह में ही रेती गिट्टी में तब्दील हो गई। इस दो किमी सड़क में सौ से ज्यादा गड्ढे हो गए हे। स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए जांच की मांग की हे।